देवास। बैकल्या के जंगल में पेड़ों की कटान हो रही है. वन विभाग के द्वारा इमारती लकड़ियों को सहेजने के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर दबिश भी दी जाती है. लेकिन लकड़ी माफिया कुल्हाडी के साथ ही पेट्रोल से चलने वाले कटर का उपयोग भी लकड़ी को काटने के लिए कर रहे हैं. अधिकारियों से संपर्क करने पर अधिकारी जंगल को वन विकास निगम के अंतर्गत होने की बात कहकर पीछे हट जाते हैं.
जंगल में हो रही पेड़ों की अवैध कटाई, अधिकारियों को नहीं कोई जानकारी
कन्नौद विकासखंड के लोहारदा नगर से सटी हुई सब रेंज लोहारदा के अंतर्गत आने वाले वन कक्ष क्रमांक 136 में सागौन के पेडों की अंधाधुंध कटाई चल रही है.
जंगल में हो रही पेड़ों की अवैध कटाई, अधिकारियों को नहीं कोई जानकारी
गौरतलब है कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जब जंगल में लगातार गश्त करते हैं तो इसके बाद भी जंगल से सागौन की लकड़ी काटी जा रही है. साथ ही जब संबंध में उज्जैन सीसीएफ अजय यादव से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा सूचना प्राप्त हुई है, मैं कनिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देकर दिखवाता हूं. यदि कोई दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी.