मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध बीफ का हो रहा था कारोबार, पुलिस ने 7 क्विंटल बीफ किया जब्त - निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र ठाकुर

नाहर दरवाजे थाना अंतर्गत पठान कुआ क्षेत्र में भय्यू नाम के शख्स के घर पर नगर निगम की टीम ने दबिश दी.

Illegal beef was being traded
अवैध बीफ का हो रहा था कारोबार

By

Published : Apr 11, 2020, 6:32 PM IST

देवास। शहर में पिछले दिनों से बीफ का अवैध रूप से व्यापार किया जा रहा है. आज भी नाहर दरवाजे थाना अंतर्गत पठान कुआं क्षेत्र में भय्यू नाम के शख्स के घर पर नगर निगम की टीम ने सूचना मिलने पर दबिश दी.

अवैध बीफ का हो रहा था कारोबार

निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करीब 7 क्विंटल से अधिक चर्बी वाला बीफ टीन में भरकर भेजे जाने का काम किया जा रहा था. जिसे नगर निगम की टीम ने जब्त किया.वहीं आरोपी को जैसे ही सूचना मिली वो मौके से फरार हो गया. मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details