मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईजी राकेश गुप्ता ने देवास के पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, क्राइम कम करने पर दिया जोर - dewas

आईजी राकेश गुप्ता ने देवास पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया. बैठक में क्राइम रेशो को कम करने हेतु अधिकारियों को आईजी राकेश गुप्ता ने निर्देश दिए.

dewas

By

Published : Jul 28, 2019, 3:56 AM IST

देवास। इंदौर संभाग के आईजी राकेश गुप्ता और डीआईजी अनिल शर्मा ने देवास पुलिस कंट्रोल रूम में देवास एसपी सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. आईजी राकेश गुप्ता ने बैठक में क्राइम रेशियो को कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने ETV भारत से खास चर्चा करते हुए कहा कि जिले में होने वाले अपराध जैसे चोरी, लूट ,डकैती और अन्य गम्भीर अपराधों की रोकथाम को लेकर विशेष बातों पर जोर दिया.

ईटीवी भारत से चर्चा करते आईजी

आईजी राकेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में शहर में होने वाले अपराधों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. जिसमें पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर खासी चिंतित है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही नशे के खिलाफ एक अभियान चलाएंगी. जिससे शहर और उसके आसपास के इलाकों में फैल रहा नशे का कारोबार पर रोकथाम लगाई जा सकें.

आईजी राकेश गुप्ता ने देवास पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि देवाल पुलिस आरोपियों के लिए हरदम चौकन्नी रहे. ताकि कोई भी आरोपी अपने मंसूबे में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details