देवास । जिले के सकतली गांव के पास बाइक से जा रहे पति-पत्नी और एक अन्य युवक महू नदी पर बनी पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को तो बचा लिया, लेकिन पति और पत्नी पानी में बह गए. पति और पत्नी को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जहां शाम को नदी से पति का शव तो मिल गया, लेकिन पत्नी की तलाश जारी है.
दरअसल तुलसीराम, पत्नी ज्योति बाई और युवक अजय बाइक से सोनकच्छ के तराना से गोला गांव जा रहे थे. सकतली गांव के पास महू नदी की छोटी पुलिया पर तेजी से पानी बह रहा था. तेज बहाव के बाद भी जान जोखिम में डालकर तीनों नदी पार करने लगे.