देवास। जिले के खातेगांव के मोला गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद पति ने चाकू मारकर खुद को जख्मी कर लिया. जानकारी के मुताबिक पति अपनी ससुराल गया था, जहां पैसे की बात पर पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई. झगड़ा बढ़ने पर पति ने अपने में चाकू लेकर खुद को ही जख्मी कर लिया, घटना के बाद उसे गंभीर अवस्था में देवास रैफर किया गया.
पत्नी से झगडे़े के बाद पति ने खुद को मारा चाकू - डॉक्टर अनुराग बागडे
देवास जिले के खातेगांव में पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने से गुस्से में आकर पति ने खुद को धारदार हथियार से जख्मी कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सतीश है और उस पर कर्ज का दवाब था. कर्ज के दवाब में सतीश अपनी पत्नी को आय दिन परेशान करता था. पति की पैसों की मांग से परेशान होकर पत्नी अपने पिता के घर मोला आ गई थी. पत्नी के मायके जाने के बाद सतीश वहां भी पहुंच गया और पैसों को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा. जब पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी तो उसे धारदार हथियार से खुद को जख्मी कर लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सतीश को खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अनुराग बागडे ने सतीश का प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर होने पर उसे देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया. खातेगांव 108 एम्बुलेंस पायलट दीपक विश्नोई ईएमटी, बिजेंद्र यादव ने सतीश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है.