देवास। सड़क सुरक्षा को लेकर राज्य सड़क परिवहन ने मानव सेवा कल्याण द्वारा जागरूकता वर्कशाप का आयोजन किया. कार्यक्रम में शामिल शहर के बुद्धिजीवी और यातायात एक्सपर्ट ने अपने अनुभव साझा किए.
गेम के जरिए दिए सुरक्षा टिप्स, गिफ्ट में बांटे हेलमेट - रैली निकाली
सड़क सुरक्षा कार्यशाला में वाहन चलाते समय सुरक्षा के बारे में बताया गया और साथ सड़क दुर्घटना से बचने के टिप्स पर भी आम जनता से चर्चा की गई
![गेम के जरिए दिए सुरक्षा टिप्स, गिफ्ट में बांटे हेलमेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2693705-624-2ee9c33f-da9e-48cd-b34a-3afb47c79107.jpg)
सड़क सुरक्षा कार्यशाला में वाहन चलाते समय सुरक्षा के बारे में बताया गया और साथ सड़क दुर्घटना से बचने के टिप्स पर भी आम जनता से चर्चा की गई. इस दौरान यातायात के नियमों के बारे एक गेम के माध्यम से बताया गया जिसमें सही जवाब देने पर सड़क सुरक्षा के लिए गिफ्ट में हेलमेट बांटे गए. इस कार्यशाला में सैकड़ों महिला,पुरुष,छात्र,छत्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यशाला में शहर के जागरूक मीडिया के साथियों और अन्य लोगों को प्रशंसा पत्र भी बांटे गये. वहीं मानव सेवा कल्याण की टीम के लोगों ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के लिए शहर के प्रमुख्य चौराहों से रैली भी निकाली.