देवास। प्रदेश में भारी बारिश के चलते कहीं नदी-नाले उफान पर हैं तो कहीं मकान गिर रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला जिले के हाटपिपल्या गांव देवगढ़ से सामने आया है. जहां लगातार बारिश के चलते एक मकान गिर गया. मकान में कोई ना होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
भारी बारिश के चलते गिरा मकान, घर खाली होने से नहीं हुई जनहानि - etv भारत
देवगढ़ गांव में भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया. मकान खाली होने के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
पीड़ित हाट बाजार में चाय के कप प्लेट बेचने का धंधा करता था. जब मकान गिरा तो वहां कोई नहीं था, परिवार वाले सभी एक कार्यक्रम में शामिल होने पड़ोस के गांव गये थे. जिससे की कोई जनहानि नहीं हुई. घर में रखा गृहस्थी का सामान और अन्य सामान पूरी तरह खराब हो गया. पीड़ित हाट बाजार में चाय के कप प्लेट बेचने का धंधा करता था.
पीड़ित देवकरण मालवीय ने बताया की बारिश की वजह से मकान गिर गया जिससे गृहस्थी का सामान सहित अन्य धंधे का सामान सहित करीब एक लाख रूपये का नुकसान का हो गया है.