मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस विभाग के नवनिर्मित आवासों का किया लोकार्पण - पुलिस विभाग के नवनिर्मित आवास

प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने देवास पहुंचकर पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित पुलिस विभाग के नवनिर्मित आवासों का लोकार्पण किया.

Newly constructed houses of Police Department inaugurated
पुलिस विभाग के नवनिर्मित आवासों का लोकार्पण

By

Published : Dec 21, 2019, 6:59 PM IST

देवास । प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने देवास पहुंच कर पुलिस विभाग के नवनिर्मित आवासों का लोकार्पण किया. पुलिस हाउसिंग आवास योजना के तहत बने हाउसिंग नवनिर्मित क्वॉर्टरों का शुभारंभ कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे. जहां मुख्य अतिथि गृह मंत्री ने आवंटित क्वार्टर पुलिसकर्मियों को वितरित किए.

पुलिस विभाग के नवनिर्मित आवासों का लोकार्पण


लगभग 17 करोड़ की लागत से बने आवास में 24 पुलिस अधिकारी और 96 आरक्षकों को पुलिस आवास क्वार्टर का लाभ मिलेगा. बाला बच्चन ने कार्यक्रम में पुलिस अवकाश के साथ पुलिसकर्मियों को अन्य सुविधा देने की बात कही. वहीं गृह मंत्री ने प्रदेश में माफिया के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर ये साफ कर दिया है कि भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.


इस कार्यक्रम में उज्जैन रेंज आईजी राकेश गुप्ता, देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी, एएसपी जगदीश डाबर, देवास विधयक गयित्री राजे पंवार और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details