मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेवा भी, ध्यान भी: हाइटेक गौशाला करेगी कल्याण - HIGHTECH GAUSHALA

देवास जिले में पांच करोड़ की लागत से बनने वाली हाइईटेक गोशाला का भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंदौर जिले के आस पास से श्रद्धालु शामिल हुए.

Non-violence rally was organized before the foundation stone.
शिलान्यास के पहले अहिंसा रैली का किया गया आयोजन.

By

Published : Mar 22, 2021, 12:55 PM IST

देवास। गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के 35 वे आचार्य पदारोहण दिवस पर गणाचार्य और आचार्य श्री धर्म भूषण जी महाराज, मुनि श्री सौरभ सागर जी महाराज की उपस्थिति में मुनि श्री प्रतीक सागर जी महाराज के निर्देशन में 5 करोड़ों रुपए की लागत से आधुनिक यंत्रों से सहित मां कामधेनु सेवा धाम का भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह 21 मार्च को पुष्पगिरी तीर्थ पर आयोजित किया गया. शिलान्यास के पहले गौमाता के सम्मान में अहिंसा रैली निकाली गई. दिगंबर जैन जागरण युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गंगवाल ने बताया कि मुख्य भूमि पूजन कार्यक्रम विधिविधान से संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में इंदौर संभाग के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अत्याधुनिक गौशाला में डेढ़ सौ फीट का गोपथ, 21 फीट का गौ स्तंभ, नव ग्रह शांति ध्यान केंद्र, सुंदर गार्डन, आठ गायों को रखने के कक्ष, पिकनिक प्लाजा, पशु चिकित्सालय, ध्यान केंद्र का निर्माण प्रस्तावित है. कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलो से श्रद्धालुओं द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details