देवास। देवास को हमेशा से बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. इसे देवास की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया. देवास नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत प्राप्त की है. नगर निगम में कुल वार्ड 45 हैं. इनमें से भाजपा को 32,कांग्रेस को 7 और निर्दलीयों को 6 सीटों पर जीत मिली. देवास में महापौर प्रत्याशी भाजपा की गीता अग्रवाल को 89502 व कांग्रेस की विनोदिनी व्यास को 43618 वोट मिले. इस प्रकार भाजपा की करीब 45884 वोट से ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है.
Chhindwara Election Result 2022 : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस का दबदबा, 9 में से 6 नगर परिषद पर कब्जा, दो में भाजपा
Dewas MP Election Result 2022 : देवास नगर निगम पर BJP की ऐतिहासिक जीत, महापौर चुनाव में Congress को बड़े अंतर से हराया
देवास नगर निगम पर बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी की महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विनोदिनी व्यास को 45884 वोटों से पटखनी दी है. बीजेपी ने वार्डों में भी जोरदार जीत हासिल की है. कुल 45 में से 32 वार्डों में बीजेपी ने विजय पताका फहराया. (Victory of BJP Dewas Municipal Corporation) (BJP defeat Congress by a huge margin) (BJP won 32 wards out of 45 in Dewas) देवास नगर निगम पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत Victory of BJP Dewas Municipal Corporation
ये हैं 45 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षद
वार्ड 1 से जितेंद्र मकवाना (बीजेपी)
वार्ड 2 से रितिका विनय सांगते (बीजेपी)
वार्ड 3 से बिंदेश्वरी राज वर्मा (निर्दलीय)
वार्ड 4 से अनुपम टोप्पो (कांग्रेस)
वार्ड 5 से पिंकी संजय दायमा (बीजेपी)
वार्ड 6 से अरुणा प्यारे मिया (कांग्रेस)
वार्ड 7 से मुस्तफा अंसार अहमद (बीजेपी)
वार्ड 8 से राजेंद्र ठाकुर (बीजेपी)
वार्ड 9 से दीपेश कानूनगो (कांग्रेस)
वार्ड 10 से अपर्णा जोशी (बीजेपी)
वार्ड 11 से अहिल्या पंवार (कांग्रेस)
वार्ड 12 से राजेश यादव (भाजपा)
वार्ड 13 से अकीला अजब सिंह (बीजेपी)
वार्ड 14 से पूजा राजेश डांगी (कांग्रेस)
वार्ड 15 से महेश उदयसिंह फुलेरी (बीजेपी)
वार्ड 16 से गणेश पटेल (बीजेपी)
वार्ड 17 से शन्नो इरफान अली (बीजेपी)
वार्ड 18 से राहुल दायमा (बीजेपी)
वार्ड 19 से उषा गोपाल खत्री
वार्ड 20 से अजय तोमर (बीजेपी)
वार्ड 21 से आस्था महेंद्र देशमुख (निर्दलीय)
वार्ड 22 से सोनू रूपेश वर्मा (निर्दलीय)
वार्ड 23 से आलोक साहू (बीजेपी)
वार्ड 24 से ऋतु संवनेर (बीजेपी)
वार्ड 25 से मनीष सेन (बीजेपी)
वार्ड 26 से रवि जैन (बीजेपी)
वार्ड 27 से फरजाना आबिद ( कांग्रेस)
वार्ड 28 से भूपेश ठाकुर ( बीजेपी)
वार्ड 29 से सपना अजय पंडित (बीजेपी)
वार्ड 30 से शीतल गहलोत (बीजेपी)
वार्ड 31 से विकास सिंह जाट (बीजेपी)
वार्ड 32 से निधि प्रवीण वर्मा (बीजेपी)
वार्ड 33 से ममता बाबू यादव (बीजेपी)
वार्ड 34 से रामदयाल यादव (बीजेपी)
वार्ड 35 सोनू परमार (निर्दलीय)
वार्ड 36 अमरीन वसीम (कांग्रेस)
वार्ड 37 खुशबु नीलेश वर्मा (बीजेपी)
वार्ड 38 दिव्या नितिन आहूजा (बीजेपी)
वार्ड 39 बाली घोसी (बीजेपी)
वार्ड 40 धर्मेंद्र सिंह बैस (बीजेपी)
वार्ड 41 अंतिम अजय पड़ियार (बीजेपी)
वार्ड 42 डॉ श्याम पटेल (कांग्रेस)
वार्ड 43 राजा अकोदिया (निर्दलीय)
वार्ड 44 प्रमिला रामचरण पटेल (बीजेपी)
वार्ड 45 मंजू मुकेश मोदी (बीजेपी)
(Victory of BJP Dewas Municipal Corporation) (BJP defeat Congress by a huge margin) (BJP won 32 wards out of 45 in Dewas)