मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: कन्नौद में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, कई जगह गिरे ओले

देवास के कन्नौद में रविवार को दिनभर उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीने से तर-बतर कर दिया. शाम होते ही मौसम ने अपना रूख बदला. क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे.

sunday evening heavi rain in kannod
कन्नौद में रविवार शाम हुई तेज बारिश

By

Published : May 3, 2021, 8:32 AM IST

देवास।कन्नौद क्षेत्र में दिनभर की तेज गर्मी और उमस के बाद रविवार को शाम होते ही मौसम ने करवट बदला. चार बजे के करीब धूल भरी तेज आंधी चली और फिर तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. क्षेत्र में बारिश के दौरान कुछ लोगों ने ओले पड़ने की भी बात कही.


भिलाई नांदोन आसी गांव में बारिश के साथ पड़े ओले
बारिश के दौरान ओले पड़ना कोई आम बात नहीं है. हालांकि इस दौरान कुछ लोग ओले को देख खूश भी होते हैं लेकिन किसानों के फसलों को ओले नुकसान करते हैं. ओले गिरने की खबर भिलाई नांदोन आसी गांव से आई है, जबकि आसपास के गांवोंं में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. तेज हवा से ग्राम मोहाई के पास में 11 केवी बिजली के तार टूट सड़क पर गिर गए, जिससे कुछ देर के लिए कुसमानिया-विक्रमपुर मार्ग बंद रहा. इसकी सूचना जैसे ही बिजली विभाग को मिली, उसने लाइनमेन मानसिंह परमार की सहायता से सड़क पर गिरे बिजली के तार हटाए.

ईंट व्यवसायियों के भट्टे भीगे तो खुले में रखे भूसे हुए गtले

मौसम अपना रूख कब बदल ले यह किसी को पता नहीं! सिवाय मौसम विभाग के. कुछ ऐसा ही हुआ देवास के कन्नौद में. रविवार को दिनभर तेज गर्मी और उमस के बीच मौसम ने शाम को शानदार बनाने की मन बनाई. शाम चार बजे के बाद क्षेत्र में तेज आंधी के साथ कहीं तेज बारिश हुई तो वहीं कहीं तेज बारिश के बीच ओले भी गिरे. सुहावना मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत तो पहुंचाया, लेकिन कुछ को इससे परेशानी भी हुई. जहां क्षेत्र के ईंट भट्टे के मालिकों के खूले में रखे कच्चे ईट भींग गए तो वहीं कुछ किसानों के खुले आसमान के नीचे रखे भूसें भींग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details