देवास। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों की खेतों में लगी सोयाबीन की फसलें 70 प्रतिशत तक खराब हो गईं हैं. इसी समस्या के चलते कई गांव के किसानों सोयाबीन की खराब फसल लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर खराब हुई फसलों के उचित मुआवजे की मांग की है.
भारी बारिश से सोयाबीन की फसल खराब, किसानों ने की मुआवजे की मांग - सोयाबीन की फसल खराब
देवास जिले में भारी बारिश के बाद किसानों की सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा है. किसानों ने कलेक्टर से मुलाकात कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि बारिश से सोयाबीन पूरी तरह से खराब हो चुका है.
देवास न्यूज
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किसानों का कहना है कि फसलों में हंड्रेड परसेंट का नुकसान हो गया है. जिसके चलते उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खराब फसलों को देखकर उनका सर्वे कर आना चाहिए और उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं मामले में कलेक्टर का कहना है किसानों की समस्या के बाद उन्हें बीमा करवाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जबकि किसानों को अन्य सहायता देने की बात भी कही गई है.