देवास। देवास जिले में शनिवार सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने दोपहर के बाद तेजी पकड़ ली. जिले भर में बारिश का दौर जारी है. नदी नालों के उफान पर आ जाने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. जिसके चलते ट्रैफिक की स्थिति बनी हुई है.
देवास में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बंद - Weather report dewas
देवास जिले में बारिश का दौर जारी है. जहां नर्मदा नदी उफान पर है. नदी के किनारे बसे ग्रामों के लोगों को प्रशासन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है.
देवास में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
जिले के नेमावर में नर्मदा नदी के किनारे की बस्तियों के लोगों को पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिले के सोनकच्छ, बागली, खातेगांव, हाटपीपल्या व अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है.