मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: भारी बारिश से सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान

भारी बारिश के चलते मालवा समेत पूरे प्रदेश में फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

बारिश से सोयाबीन की फसल को नुकसान

By

Published : Sep 27, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:40 AM IST

देवास। प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरीह से प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के बाद किसानों की फसलें पूरे तरीके से खराब हो गई हैं. जिसके बाद किसानों ने सरकार से राहत राशि देने की मांग की है.

बारिश से सोयाबीन की फसल को नुकसान

अतिवर्षा के कारण मालवा समेत पूरे प्रदेशों के किसानों की अधिकतर फसल खराब हो गई है. ज्यादा बारिश के कारण प्रदेश की मुख्य फसल सोयाबीन को ज्यादा नुकसान हुआ है. खेतों में अभी तक बारिश का पानी भरा हुआ है. जिन किसानों की थोड़ी बहुत फसल बची है, तो उनकी गुणवत्ता, उपज में भारी गिरावट देखी गई है.

जिले के ब्रह्मनखेड़ा के पीड़ित किसानों ने बताया कि 6 बीघा जमीन पर पिछले साल 28 क्विंटल सोयाबीन की फसल हुई थी, लेकिन इस बार बारिश के कारण सिर्फ 8 क्विंटल सोयाबीन निकला है, जिसकी गुणवत्ता इतनी कमजोर है कि मंडी में व्यापारी बहुत कम दाम में उसे खरीदेंगे. इतने कम पैसों में लागत मूल्य मिलना भी मुश्किल है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details