मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: खातेगांव में जारी है बारिश का कहर, 15 गांवों का संपर्क टूटा, उफान पर नदी- नाले - देवास

देवास जिले के खातेगांव में रुक- रुककर तेज बारिश कर हो रही है. बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदी- नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से आवागमन के कई मार्ग बंद हो गए है. जिसके चलते कई गावों से संपर्क भी टूट गया है.

खातेगांव में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

By

Published : Sep 18, 2019, 11:42 PM IST


देवास। बुधवार को खातेगांव क्षेत्र में हुई तेज बारिश से नदी- नाले फिर से उफान पर आ गए. कई जगह के रास्ते बंद हो गए है. खातेगांव से रिछि-सन्नोद मार्ग पर नाला पुलिया के उपर बहने से कई घण्टों तक यातायात बंद रहा.

खातेगांव में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
रास्ता बंद होने के बाद भी कई लोग पर जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते दिखाई दिए. साथ ही कई लोग रास्ते से एक साथ मिलकर बाइक निकालते हुए भी नजर आए. बिना रेलिंग के पुलिया से राहगीर जान जोखिम में डालकर निकलते रहे तो कई लोगों को पानी कम होने के इंतजार में घण्टों नदी-नाले के किनारे रुकना पड़ा.

इसी तरह तिवडिया-पुरोनी मार्ग पर भी नाले में बारिश का पानी तेज गति से आने के कारण अचानक नाला तेजी से उफान पर आ गया. इस वजह से दोनों ओर से पैदल आने वाले और वाहनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details