देवास। बुधवार को खातेगांव क्षेत्र में हुई तेज बारिश से नदी- नाले फिर से उफान पर आ गए. कई जगह के रास्ते बंद हो गए है. खातेगांव से रिछि-सन्नोद मार्ग पर नाला पुलिया के उपर बहने से कई घण्टों तक यातायात बंद रहा.
देवास: खातेगांव में जारी है बारिश का कहर, 15 गांवों का संपर्क टूटा, उफान पर नदी- नाले - देवास
देवास जिले के खातेगांव में रुक- रुककर तेज बारिश कर हो रही है. बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदी- नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से आवागमन के कई मार्ग बंद हो गए है. जिसके चलते कई गावों से संपर्क भी टूट गया है.
![देवास: खातेगांव में जारी है बारिश का कहर, 15 गांवों का संपर्क टूटा, उफान पर नदी- नाले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4483204-thumbnail-3x2-img.jpg)
खातेगांव में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
खातेगांव में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
इसी तरह तिवडिया-पुरोनी मार्ग पर भी नाले में बारिश का पानी तेज गति से आने के कारण अचानक नाला तेजी से उफान पर आ गया. इस वजह से दोनों ओर से पैदल आने वाले और वाहनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.