देवास। जिले के बागली तहसील में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं. रविवार को सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते कालीसिंध नदी के पुल पर पानी चढ़ गया. जिससे घंटों इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा.
भारी बारिश से बर्बाद हो रही गृहस्थी, यातायात ठप, वाहनों की लगी लंबी कतार - rain water enters houses
देवास के बागली तहसील में भारी बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं बारिश की वजह से कालीसिंध नदी के पुल पर पानी चढ़ गया. इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों बाधित रहा.
भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर
तेज बारिश से गुनेरा-गुनेरी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. जिसके चलते पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
इस दौरान जिले के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. बारिश का पानी घरों में भर जाने से कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.