देवास।जिले में मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खातेगांव और आमला में ओले के साथ तेज बारिश हुई. करीब आधे घंटे की बारिश होने के कारण गेहूं की फसल खराब हो गई. किसानों का कहना है कि इस समय फसल पककर तैयार हो गई थी. लेकिन बारिश होने के कारण हमारी सारी फसल बर्बाद हो गई है.
- बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को किया बर्बाद
किसानों का कहना है कि इस बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया है, यही बारिश एक महीने पहले होती तो इसका लाभ किसानों को मिलता. किसानों ने कहा कि फसल पक कर तैयार हो गई थी, और फसल के सूखने का इंतजार किया जा रहा था. वहीं कुछ किसानों ने फसलों को काटकर खेत में रखा था. लेकिन बारिश की वजह से सारी फसलें बर्बाद हो गई.
- 15 दिनों से चने की फसल की हो रही कटाई
बता दें कि कन्नौद के कुसमानिया क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से चने की फसल की कटाई का काम चल रहा है. कुछ किसानों ने गेहूं की फसल भी कटवाई हैं, रबी की फसल सिंचाई के अनुसार आगे पीछे पकती है. जिसके बाद फसलों की कटाई की जाती है.