देवास। एमपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. देवास में तो सुबह से ही बारिश हो रही है, जो दोपहर में और तेज होने लगी.
देवास में फिर बढ़ाई बारिश ने परेशानी, उफान पर नदी-नाले - देवास में फिर बढ़ाई बारिश ने परेशानी
देवास जिले में दोपहर से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थिति भी बन गई है. पढ़िए पूरी खबर...
देवास में 3 घंटे से हो रही तेज बारिश
सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने 1 घण्टे के बाद तेजी पकड़ ली और जिलेभर में पिछले 3 घंटे से लगातार बारिश जारी है. शहर व जिले में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त होता नजर आ रहा है. ड्रेनेज लाईन भी ओवफलो हो गई है
सोनकच्छ, बागली, खातेगांव, हाटपीपल्या व अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है. जिले की विभिन्न नदियां भी उफान पर होने की सूचना मिल रही है.