देवास। प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही अब कोहरे ने भी लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है. देवास में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका भी काफी बढ़ गई है. कोहरे के चलते जिले में स्कूलों के समय में भी बदल दिया गया है. भारी शीतलहर के बाद अब लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
देवास के हाटपिपल्या में भारी कोहरा, ठंड से ठिठुरे लोग - मध्यप्रदेश में शीतलहर
देवास के हाटपीपल्या सहित आसपास इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहा. पिछले 3- 4 दिनों से ठंड अपने पूरे शबाब पर है, वहीं आज सबसे ज्यादा कोहरा देखा गया. कोहरे और ठंड को देखते हुई लोग अपने- अपने घरों में ही रह रहे हैं.
बीते तीन दिनों से प्रदेश के साथ ही हाटपिपल्या में ठंड पूरे शबाब पर है. कोहरा इस कदर पसरा है कि सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद जिले में ठंड का असर बढ़ा था तो वहीं रविवार से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
वहीं बुधवार को बादल छाए रहने के कारण शहर के कई हिस्सों में धूप तक नहीं निकली. मंगलवार की 23 डिग्री सेल्सयिस तापमान था, लेकिन सर्द हवाओं का चलते बुधवार को दिन में तेज ठंड बनी रही. आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जबकि न्यूनतम 10 डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही ठंड ज्यादा होने के कारण भी लोग घरों में दुबके हुए हैं और शहर के कई हिस्सों में सूनापन दिख रहा है. वहीं दिन में भी लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं.