देवास। जहां एक ओर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य टीम लगातार प्रयास कर रही है. बागली के चापड़ा में कोरोना स्क्रीनिंग टीम जो कि घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है. एक ओर प्रदेश में कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले हो रहे हैं, वहीं बागली में स्वास्थ्य विभाग की टीम का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
देवास : स्वास्थ्यकर्मियों का तिलक लगाकर किया स्वागत, बरसाए फूल
देवास जिले के बागली में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है. इसी टीम का लोगों ने तिलक लगाकर फूलों से स्वागत किया.
स्वास्थ परीक्षण टीम का तिलक लगाकर किया स्वागत
स्क्रीनिंग टीम प्रत्येक घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण और सामान्य स्वास्थ्य सभी लोगों की जांच कर रही है. शनिवार को लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची टीम का लोगों ने तिलक लगाकर स्वागत किया. कोरोना वायरस को लेकर हर कोई अपनी अपनी तरह से लोगों के बचाव में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में घर घर जाकर लोगों की जांच कर रही टीम का कार्य सराहनीय है.