देवास। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हाटपीपल्या नगर परिषद में दूसरी बार हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकें. हॉटस्पॉट बने हाटपीपल्या में स्थिति नियंत्रण में है. फिलहाल नए केस सामने नहीं आए हैं. प्रशासन द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है.
देवास: पूरी तरह से अलर्ट मोड में है जिला प्रशासन, दूसरी बार शुरू की हेल्थ स्क्रीनिंग - Health screening in dewas
देवास जिले में लगातार प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यहीं वजह है कि हाटपीपल्या में दूसरी बार हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि लोगों को खतरे से बचाया जा सकें.
दूसरी बार हेल्थ स्क्रीनिंग
हेल्थ स्क्रीनिंग में स्वास्थ विभाग, नगर परिषद के कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद रही, जो नगरवासियों का स्क्रीनिंग कर रहे है. हालांकि इससे पहले भी अप्रैल माह में डोर-टू-डोर जाकर पूरे नगर की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है.