देवास। शासकीय कार्यालय में जन्मदिन मनाने के कई फोटो और वीडियो वायरल होते देखे गए हैं, जिसमें अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए नजर आते हैं. लेकिन इधर नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर ने अलग ही अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया. ऐसे में अगर इस तरह जन्मदिन एक आम व्यक्ति मनाता तो पुलिस उस पर मुकदमा दर्ज कर देती. देवास नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर द्वारा मनाए गए इस अनोखे जन्मदिन का फोटो सामने आया है जिसमें वे तलवार से केक काटते दिखाई दे रहे हैं.
हेल्थ ऑफिसर ने कार्यालय में तलवार से केक काटकर मनाया जन्मदिन - Health officer
देवास के नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
हेल्थ ऑफिसर ने तलवार से काटा केक
दरअसल नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर रामसिंह केलकर ने अपना जन्मदिन नगर निगम कार्यालय में कंट्रोल रूम पर मनाया. लेकिन इस जन्मदिन पर केक को चाकू से काटने की जगह उन्होंने तलवार से काटा, जिसमें साहब के साथ उनके अधीनस्थ कर्मचारी ताली बजाते हुए जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए. तलवार से केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाने का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.