देवास। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, लेकिन किसी भी तरह का हादसा अधिकारी के साथ न हो जाए, इसके लिए प्रशासनिक टीम जिला अस्पताल पहुंची, जहां सभी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. साथ ही अधिकारियों ने लोगों से कहा कि वो लोग घरों में ही रहें, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके. वहीं जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिली है.
कोरोना वायरस: अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण - HEALTH INSPECTION IN DEWAS
कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासनिक टीम जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया. अधिकारियों ने बताया कि यहां पर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिली है.
![कोरोना वायरस: अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण Health inspection done to officers and police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6674526-424-6674526-1586094039283.jpg)
अधिकारियों और पुलिस का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
अधिकारियों और पुलिस का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. किसी को भी परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान प्रशासन रख रहा है.
Last Updated : Apr 5, 2020, 9:44 PM IST