देवास।लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में मुख्य लिपिक के पद पर पदस्थ तेजकरण परमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. फरयादी आनंद सिह ठाकुर से पीएफ फंड और अन्य पेमेंट को लेकर आरोपी लिपिक ने रिश्वत मांग थी. जिसके बाद रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपए लेते हुए लिपिक तेजकरण रंगे हाथों पकड़ा गया.
जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स पुष्पा राठौर की बीमारी के चलते 7 अप्रैल 2019 को मौत हो गयी थी. मृतका की सरकारी जमा राशि निकालने को लेकर पति राजीव एलेक्जेंडर ने बीमारी से पीड़ित होने के चलते अपने दोस्त आंनदसिंह को जिला अस्पताल के लिपिक तेजकरण परमार से राशि निकलवाने को लेकर बात करने को कहा.