देवास। जिले के हाटपिपल्या से इंदौर तक सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने इंदौर सिटी बस शुरू की है. बस का शुभारंभ पूर्व मंडी अध्यक्ष महेंद्र यादव और पार्षद शैलेन्द्र राजावत के साथ ही नगर वासियों ने बस का पूजन कर बस चालक और परिचालकों को पुष्पमाला पहना कर किया गया. बाद में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
हाटपिपल्या से इंदौर के लिए बस शुरू, पूजन और पुष्पमाला पहनाकर किया रवाना - एसी और नान एसी बस
हाटपिपल्या से इंदौर तक सिटी बस के शुभारंभ में बस चालक और परिचालकों को पुष्पमाला पहनाई गई उसके बाद बस को हरी झंडी दिखाकररवाना किया.
हाटपिपल्या से इंदौर के लिए बस शुरू
पूर्व मंडी अध्यक्ष ने बताया की चार बस हाटपिपल्या से इंदौर के लिए चलेगी जिसमें एसी और नान एसी बस उपलब्ध रहेगी, जिससे की आने जाने में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, उन्हें हर तरह की सुविधा दी जायेगी.