देवास। आज अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास होने वाला है जिसे लेकर देशभर में लोगों में उत्साह है. वहीं देवास में भी कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशन में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शहर के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया.
देवास: जिले के प्रसिद्ध खेड़ापति मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन - बीजेपी जिला अध्यक्ष देवास
अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर जिले के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में आज कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया.
![देवास: जिले के प्रसिद्ध खेड़ापति मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन Recitation of Hanuman Chalisa organized at famous Khedapati temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8300335-624-8300335-1596608226275.jpg)
इसके साथ ही सभी राम नाम की धुन में झूमते गाते और नाचते नजर आए. इस बीच मंदिर प्रांगण में कोरोना के खतरे को भूलते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे, वहीं मंदिर में जरूरत से ज्यादा कांग्रेसियों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष कांग्रेसियों का अभिवादन करते नजर आए.
बता दें शहर कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशन में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शहर के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण मे सुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया और राम नाम की धुन में झूमते गाते और नाचते नजर आए.