देवास। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जिले में गरबा की धूम मची हुई है. वहीं दुर्गा पंडालों पर देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
चारों ओर गरबे की धूम, हाथों में तलवार लेकर लड़कियां कर रहीं गरबा - शारदीय नवरात्रि
देवास में लड़कियों ने हाथों में तलवार लेकर गरबा किया, गरबा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
हाथों में तलवार लेकर लड़कियां कर रही गरबा
शारदीय नवरात्रि अपने अंतिम पड़ाव पर है. वहीं नगर में लोगों में उत्साह अब भी चरम पर है. इसी कड़ी में नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालो में गरबे का आयोजन किया जा रहा है. जहां लड़कियां जमकर कदम थिरका रही हैं. वहीं हाटपीपल्या के तहसील चौराहे पर लड़कियों द्वारा हाथों में तलवार लेकर गरबा किया गया.
Last Updated : Oct 7, 2019, 3:29 PM IST