देवास। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के आरोपियों को एनकाउंटर करने के बाद देवास में भी खुशी का माहौल है. यहां के पिपलरावा थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं ने थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांधा और हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर आभार जताया.
छात्राओं ने पुलिस को बांधा रक्षासूत्र, हैदराबाद एनकाउंटर पर जताई खुशी - पुलिस वालों को बांधा रक्षासूत्र
देवास के पिपलरावा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं ने थाने पहुंच कर पुलिस कर्मी और अधिकारियों को रक्षासूत्र बांधा और हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर आभार जताया.
![छात्राओं ने पुलिस को बांधा रक्षासूत्र, हैदराबाद एनकाउंटर पर जताई खुशी Girl students tied rkshasutra police personnel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5315102-thumbnail-3x2-shyamphotu.jpg)
छात्राओं ने पुलिस को बांधा रक्षासूत्र
छात्राओं ने पुलिस को बांधा रक्षासूत्र
पिपलरावा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने भी सभी छात्राओं को उनकी हर समस्या और शिकायत के तुरन्त निराकरण करने और सुरक्षा का भरोसा दिया, साथ ही महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को गुड टच, बैड टच और आत्मरक्षा के बारे में बताया. साथ ही सोशल मीडिया पर अवेयर रहने के टिप्स दिए.
Last Updated : Dec 9, 2019, 3:26 PM IST