मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की दरियादिली: निजी प्रयासों से मरीज को दी 20 हजार की दवा - देवास न्यूज

जनसुनवाई में एक युवक ने कलेक्टर के सामने अपनी किडनी की समस्या रखी. समस्या का समाधान करते हुए कलेक्टर ने अपने निजी प्रयासों से 20 हजार की दवाई उपलब्ध करवाई.

generosity of Collector
कलेक्टर की दरियादिली

By

Published : Feb 17, 2021, 2:23 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 6:22 AM IST

देवास।जनसुनवाई में देवास निवासी 21 वर्षीय युवक वेद श्रीवास्तव अपने पिता के साथ पहुंचा. युवक ने कलेक्टर को अपनी समस्या के संबंध में आवेदन दिया. आवेदन में कहा कि मेरी किडनी खराब हो चुकि है, और मेरा परिवार मेरा इलाज करवाने में असमर्थ है. युवक की इस कठिनाई को समझ कर देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने अपने निजी प्रयासों से युवक वेद श्रीवास्तव को 20 हजार की संपूर्ण दवाई उपलब्ध करवाई.

कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए कलेक्टर ने बंगले को बना दिया अस्पताल, खूब हो रही तारीफ

  • पिता ने दी बेटे को किडनी

वेद श्रीवास्तव ने आवेदन में कहा कि मेरी किडनी खराब हो गई थी. जिसका ट्रांसप्लांट इंदौर के अरविंदो अस्पताल में किया गया था. उसके पिता महेंद्र श्रीवास्तव ने उसे किडनी दी थी. युवक के पिता देवास की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. यहां से उन्हें 9 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता हैं. लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मुझे 20 हजार रुपए प्रतिमाह की दवाई लगती है. जो मेरा परिवार लेने में सक्षम नहीं है. डॉक्टरों के अनुसार अगर मैंने दवाई समय नहीं खाई तो मेरी किडनी पुनः रिजेक्शन पर चली जाएगी.

इस आवेदन को सुनते हुए कलेक्टर ने निजी प्रयासों से वेद की मदद करते हुए 20 हजार की दवाईयां उरलब्ध करवाई. कलेक्टर ने युवक को आश्वस्त किया कि प्रतिमाह दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details