मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागली के डेहरिया नदी में मिला चौथा शव, सोमवार को बाढ़ में बह गई थी वैन - देवास से बड़ी खबर

बागली के डेहरिया नदी में बही वैन हादसे के मामले में 27 घंटे की मशक्कत के बाद चौथा शव भी बरामद कर लिया गया है, जिसे पोस्टमार्ट में के लिए बागली हॉस्पिटल पहुंचाया गया है,

fourth dead body found in Dehria River of dewas
डेहरिया नदी में मिला चौथा शव

By

Published : Aug 5, 2020, 1:28 AM IST

देवास।मध्यप्रदेश के देवास जिले के बागली के डेहरिया नदी में बही वैन हादसे के मामले में 27 घंटे की मशक्कत के बाद चौथा शव भी बरामद कर लिया गया है, जिसे पोस्टमार्ट में के लिए बागली हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, इससे पहले प्रशासन ने अन्य तीन शव खोज निकाले थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के बाद से ही एसडीओपी एसएस सिसोदिया और कमलापुर चौकी प्रभारी सुरभि चौहान रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद थे.

डेहरिया नदी में मिला चौथा शव

रक्षाबंधन के दिन परिवार के साथ हाटपीपल्या से कमलापुर जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य और वाहन चालक समेत चार लोग नदी के तेज बहाव में बह गए थे, जिसमें से वैन चालक और एक महिला का शव 2 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया था. मंगलवार को सर्चिंग के दौरान सुबह 6 एक अन्य शव को बरामद कर लिया गया था, जिसके बाद से ही एक अन्य युवक की तलाश की जी रही थी, लिहाजा उसे भी 27 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details