देवास। कहते हैं शादी सात जन्मों का बंधन होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये खेल बन गया है और अपराध करने का जरिया भी. ऐसा ही मामला सामने आया देवास में, जहां लुटेरी दुल्हन ने शादी के बाद पति को लूट लिया और फरार हो गई. इसमें उसके पूर्व पति ने भी उसका साथ दिया.
मामला जिले के बागली थाना क्षेत्र के ग्राम कमलापुर में सामने आया है. यहां पुलिस ने जिस महिला को बच्चा चोर समझकर गिरफ्तार किया, असल में वो लुटेरी दुल्हन निकली. महिला के साथ ही पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने 80 हजार रुपए लेकर महिला की शादी गांव के युवक से कराई थी. शादी के कुछ ही दिन के बाद महिला चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई.
यह है पूरा मामला
फरियादी पति सुनील राठौर ने बताया कि आरोपियों ने एक महिला से उसकी पहचान कराई, जिसके बाद महिला के झूठे रिश्तेदार बनकर आरोपियों ने उसकी शादी हरदा निवासी उस लड़की से करा दी. इसके बदले में आरोपियों ने पीड़ित पति से 80 हजार रुपए भी लिए थे. फरियादी ने बताया कि इस सब में महिला का पहला पति भी शामिल था. शादी के बाद सुनील अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचा. जहां 8 दिन तक पत्नी उसके साथ रही, इसके बाद वह अपने मायके चली गई. जब पत्नी कई दिनों तक ससुराल नहीं लौटी, तो सुनील उसे लेने गया, लेकिन पत्नी के परिजनों ने सुनील को उससे मिलने नहीं दिया.