देवास। जिले के खातेगांव में वर्ष 2018 के खरीफ बीमा की राशि नाम मात्र की मिली है, जिसे लेकर किसानों में आक्रोश है. वहीं खातेगांव विधानसभा के किसानों के साथ हुए भेदभाव को लेकर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राज्यपाल के नाम एसडीएम कैलाश चंद्र परते को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही खातेगांव विधानसभा की सेवा सहकारी संस्थाओं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की है.
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि वर्ष 2018 में भारी बारिश के कारण सोयाबीन की फसल 70 से 80 प्रतिशत तक खराब हो गई थी. जिसके बाद किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस ने आंदोलन कर सर्वे की मांग की थी, जिसके आधार पर क्षेत्र सूखाग्रस्त व जल अभाव ग्रस्त घोषित किया गया था. जिसके बाद देवास जिले के 75,782 किसानों के लिए 1 अरब 40 करोड 9 लाख 85 हजार 824 रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी. जिसमें से खातेगांव विधानसभा क्षेत्र की कन्नौद और खातेगांव तहसील के 968 किसानों को केंद्रीय सहकारी बैंक और व्यवसायिक बैंकों ने 1 करोड़ 43 लाख 52 हजार 353 रुपए स्वीकृत की.
वहीं निम्नलिखित मांगों पर विचार करने की मांग भी की है: