देवास।जिले की हाटपीपल्या विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल में मुलाकात की. जहां उन्होंने कोरोना वायरस के चलते हाटपीपल्या में हुए मौत के संबंध में चर्चा की, साथ ही उन्हें क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित कमी के बारे में अवगत कराया है.
पूर्व विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, स्वास्थ्य के हालात पर चर्च - Health Minister Narottam Mishra
देवास जिले की हाटपीपल्या विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हाटपीपल्या में स्वास्थ्य संबंधित कमी को दूर करने की बात कही.
पूर्व विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने स्वास्थ मंत्री को बताया कि कोरोना की वजह से देवास के हाटपीपल्या में 3 लोगों की जान चली गई है. उन्होंने कहा कि हाटपीपल्या का विशेष ध्यान रखा जाए और स्वास्थ्य के बारे में जो कमी है उसे दूर किया जाए. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि जो भी स्वास्थ्य व्यवस्था में कमी है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा.