देवास। मार्च के महीने में मध्यप्रदेश की सियायत में काफी उठापटक देखने को मिली थी. वहीं देवास के हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वो कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने अपने पिता नारायण चौधरी के साथ की सीएम से मुलाकात - Former MLA Manoj Chaudhary
देवास के हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज चौधरी और उनके पिता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण चौधरी सीएम शिवराज से मुलाकात करने पहुंचे. जहां क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई.
![पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने अपने पिता नारायण चौधरी के साथ की सीएम से मुलाकात Former MLA Manoj Chaudhary along with his father Narayan Chaudhary met CM Shivraj Singh Chouhan in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7071231-83-7071231-1588680005801.jpg)
वहीं आज पूर्व विधायक मनोज चौधरी अपने पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण चौधरी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे. जिसके बाद ये मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई हैं. संभावना जताई जा रही है कि नारायण चौधरी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
वहीं पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने बताया कि वो हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो और योजनाओं को लेकर सीएम से मुलाकात करने गए थे. दरअसल, आने वाले समय में हाटपीपल्या विधानसभा के चुनाव होना है.