देवास। जिले के हाटपीपलिया क्षेत्र के कई गांवों के किसानों की फसल खराब होने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक मनोज चौधरी क्षेत्र के महुड़िया, ढिंगरखेड़ा और मड़िया गांव पहुंचे व खेत में जाकर सोयाबीन की फसल का मुआयना किया और एसडीएम से फोन पर चर्चा की है.
देवास: पूर्व विधायक पहुंचे खेतों में, सोयाबीन की फसल का किया मुआयना - Dewas hatpipalya
देवास जिले के हापीपलिया में पूर्व विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल का मुआयना कर एसडीएम से मोबाइल पर फसल को लेकर चर्चा की है.
पूर्व विधायक ने सोयाबीन की फसल का किया मुआयना
पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में सोयाबीन की फसल का मुआयना किया गया. फसल खराब हो रही है, जिस पर एसडीएम से चर्चा की गई व सर्वे करने को कहा गया है. इस मामले में एसडीएम ने विधायक को एक दो दिन में टीम बनाकर सभी हल्के में सर्वे कराने की बात कही है.
इस दौरान पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष राय सिंह सेंधव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह सेंधव, प्रवीण सक्सेना भी मौजूद रहे.