देवास। देवास जिले में बारिश की लम्बी खेंच ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिसके चलते खरीफ फसल काफी नुकसान आंका जा रहा है. जिसके चलते पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने खातेगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे औए खराब फसलों का जायजा लिया. वहीं दो दिन से बारिश हो रही है, लेकिन जिस समय सोयाबीन के पौधे को पानी की आवश्यकता थी, उस समय बरसात नहीं हुई. जिसके चलते पौधे की बढ़ोतरी रुक गई और कई खेतों में फसल सुख भी गई. विधायक ने कलेक्टर को फसलों के सर्वे करने के लिए पत्र लिखा है.
देवास: खराब हुई फसल का पूर्व विधायक ने लिया जायजा, सर्वे के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र - बारिश नहीं होने से फसल खराब
देवास जिले में खातेगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश नहीं होने के चलते कई जगह फसल खराब हो गई है. जहां पूर्व विधायक ने खराब फसलों का जायजा लिया है. साथ ही सर्वे के लिए कलेक्टर को पत्र भी लिखा है.
![देवास: खराब हुई फसल का पूर्व विधायक ने लिया जायजा, सर्वे के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र Former MLA checked damaged crop in villages of dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:26:45:1596905805-mp-dew-01-formermla-kharabfasaljayja-pkg-mpc10045-08082020212048-0808f-1596901848-454.jpg)
कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र के ग्राम भिलाई, कौलारी, सातल, ओंकारा, ककड़दी, कालीबाई, सागोनिया और पटरानी ग्रामों का दौरा कर खराब फसल का जायजा लिया. साथ ही जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर क्षेत्र के किसानों की खराब हुई फसल का सर्वे करवाने की मांग की. पत्र में पूर्व विधायक ने कलेक्टर को लिखा कि क्षेत्र में लंबे समय तक बारिश नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों का 30 से 70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है. साथ ही इल्लियों के प्रकोप से भी किसानों की फसल नष्ट हुई है. राजस्व अमले से सर्वे करवाने की मांग की है.