देवास। प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज कैलाश विजयवर्गीय के शब्दों की दरिद्रता वाले बयान को लेकर मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ' कैलाश विजयवर्गीय ने ये जो बयान दिया है वो मैने सुना है, तो मैं ये बता दूं की आप (कैलाश विजयवर्गीय) कितने पढ़े लिखे हैं, जितना साहित्य मैं ने महान लेखकों का पढ़ा है तुम जीवन भर नहीं पढ़ पाओगे. आगे उन्होंने कहा कि शब्द जब निकलते हैं तो क्रिया होती है और सज्जन वर्मा प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहता, जैसे शब्द निकलेंगे वैसी मेरी प्रतिक्रिया होगी.'
बता दें, कमलनाथ के इमरती देवी पर टिप्पणी के बाद कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा, 'कमलनाथ के पास बहुत सारी संपत्ति है, करोड़ों रुपये हैं, पर वह मानसिक रूप से दरिद्र हैं. जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से दरिद्र होता है, तो उसकी ये दरिद्रता शब्दों से सामने आती है.'
आरएसएस और सीएम शिवराज दौरों पर साधा निशाना
उपचुनाव को लेकर बीजेपी के द्वारा लगातार चुनाव क्षेत्रों में दौरे किए जा रहे हैं, वहीं सीएम शिवराज भी कई दौरे कर चुके हैं जो अभी भी जारी है. इस पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि 'आरएसएस के इंटरनल सर्वे के अनुसार कांग्रेस 28 में से 27 सीटे जीत रही है, इसलिए शिवराज इतने भागते फिर रहे हैं, उनका एक दौरे से काम नहीं चल रहा है, इसलिए लगातार दौरे कर रहे है.'
ये भी पढ़े-सज्जन सिंह वर्मा ने वीडी शर्मा को बताया 'कम अक्ल का व्यक्ति', कहा: धर्म और जाति के नाम पर करते हैं राजनीति