देवास। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सीएम शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने किसानों की समस्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने रखी. उन्होंने पत्र में लिखा कि, प्राकृतिक कारणों से कुछ किसानों का गेहूं सफेद हो गया है, जिसे खरीदी केंद्रों पर नहीं लिया जा रहा. पत्र में उन्होंने ये भी बताया कि, खरीदी केंद्रों पर किसानों को किस तरह की समस्याएं आ रही हैं. इसके साथ ही, उन्होंने सभी समस्याओं को हल करने की मांग भी की.
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग - Hatpipalya Assembly Seat
मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. लॉकडाउन होने से किसानों को फसल बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सीएम शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग की गई है.
![पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग Deepak Joshi wrote a letter to Chief Minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6887747-97-6887747-1587487405487.jpg)
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
इसके लिए उन्होंने, उचित दिशा-निर्देश देने की बात भी कही है. हाटपिपल्या विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पत्र में आग्रह किया है कि, किसानों की समस्या जल्द से जल्द हल कराई जाए.