देवास।पूर्व विधायक मनोज चौधरी के इस्तीफे के बाद खाली हुई देवास जिले की हाटपिपल्या सीट पर मामला दिलचस्प होता जा रहा है. मनोज चोधरी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और उनका यहां से उपचुनाव में उतरना तय माना जा रहा है. तो वही दूसरी तरफ पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी यहां से दावेदारी कर सकते हैं. इसी के चलते दीपक जोशी ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों की जानकारी जनता को दी है. जबकि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए रोडमेप भी पेश किया.
हाटपिपल्या सीट पर मुश्किल में बीजेपी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताई आगे की योजना
देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और मंत्री रहे दीपक जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर क्षेत्र में अपने कार्यकाल में किए गए कामों की जानकारी दी. वहीं आने वाले समय में क्षेत्र के विकास को लेकर भी अपनी योजना बताई.
दीपक जोशी ने बताया कि आने वाले समय में हाटपिपल्या में उद्योग लाने के प्रयास किए जाएगे. जबकि क्षेत्र से अवैध शराब माफिया और जुआं सट्टा को समाप्त किया जाएगा. शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर आगे की योजनाओं के बारे में बताया. जिसे आगे आने वाले समय में बजट सत्र में पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वो बीजेपी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाटपिपल्या आएंगे. इस दौरान क्षेत्र को कोई ना कोई सौगात जरूर मिलेगी.
हाटपिपल्या में उपचुनाव को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. माना जा रहा है कि दीपक जोशी किसी भी हाल में अपनी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मनोज चौधरी को उपचुनाव में टिकट मिल सकता है. ऐसे में यहां बीजेपी के सामने परेशानियां खड़ी हो रही है. हालांकि बीजेपी दीपक जोशी को मनाने की कोशिश में जुटी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी दीपक जोशी से मुलाकात कर चुके हैं.