मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छह सालों से इन बच्चों की दिवाली रोशन कर रहे हैं पूर्व मंत्री, माता-पिता की हो चुकी है मौत - deepak joshi

प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने हादसे में माता पिता खोने वाले बच्चों को उपहार और जरूरत का सामान पहुंचाया. पिछले 6 सालों से ये उपहार हर दिवाली पर भेंट करते रहे हैं.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने रौशन की बच्चों की दीवाली

By

Published : Oct 27, 2019, 6:03 PM IST

देवास। हाटपीपल्या में रहने वाले माही और पलक को हर साल की तरह इस साल भी पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने उपहार दिए. हालांकि, इस बार कार्यकर्ताओं के हाथों ये उपहार पहुंचाए गए. बता दें कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी हाटपीपल्या में रहने वाली दोनों बच्चियों के माता-पिता के निधन के बाद से ही हर साल उनके घर उपहार और मिठाइयां पहुंचाते रहे हैं.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने रोशन की बच्चों की दीवाली

पलक और माही के माता-पिता की एक हादसे में मौत हो गई थी. दोनों अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं और एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुजर बसर करते हैं. इसके बाद से ही पूर्व मंत्री दीपक जोशी पिछले 6 वर्षों से दीपावली के दिन बच्चों के लिए राशन, कपड़े, पटाखे मिठाई सहित अन्य जरूरत का सामान देकर जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details