देवास।जिले के हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव के टिकिट को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने आगामी उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रुप में पूर्व विधायक मनोज चौधरी के नाम पर सहमति जताई है. साथ ही कहा है कि जो कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में आए हैं, उन्हें बीजेपी प्रत्याशी बनाएगी.
मध्यप्रदेश में खाली हुई 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके चलते दोनों ही पार्टियां सत्ता में आने के लिए जुट गई हैं. वहीं देवास जिले की हाटपीपल्या सीट पर भी उपचुनाव होना है, ऐसे में जिले के वरिष्ठ नेताओं में एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम शुरु हो गया है.