देवास।पूर्व महापौर और निगम प्रशासन बनने जा रहे बीजेपी के सुभाष शर्मा ने बीती रात नशे में धुत होकर थाने में हंगामा मचाया. जिसको लेकर एडिशनल एसपी जगदीश डाबर का कहना है कि वह कुछ दिनों से किसी मामले की शिकायत पुलिस को कर रहे थे.
पूर्व महापौर के हंगामे पर ASP की सफाई, कही ये बात - एमपी न्यूज
देवास थाने में पूर्व महापौर के पहुंचकर हंगामा करने पर एडिशनल एसपी ने सफाई दी. एएसपी ने कहा कि वे किसी मामले की शिकायत करने आ रहे थे.
पूर्व महापौर और वर्तमान निगम के प्रशासक बनने जा रहे बीजेपी के सुभाष शर्मा शराब के नशे में धुत होकर देर रात सिविल लाइन थाने में हंगामा करने लगे. थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया के थाने में मौजूद नहीं होने पर भड़क गए. सुभाष शर्मा शराब के नशे में देर रात सिविल लाइन थाने पहुंचे थे जहां थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया के के मौजूद ना होने पर पूर्व महापौर ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया.
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी जगदीश डाबर का कहना है कि वह कुछ दिनों से किसी मामले की शिकायत पुलिस को कर रहे थे. एएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.