देवास। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. कैलाश जोशी के स्वस्थ्य में पिछले महीने से ही लगातार गिरावट आ रही थी. कैलाश जोशी को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था उनसे मिलने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह पहुंचे थे. स्व.जोशी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय भोपाल में आज रखा जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का निधन अंतिम संस्कार गृह नगर देवास के हाटपीपल्या में सोमवार को किया जाएगा. इस दौरान देश, प्रदेश के नामी नेता, अधिकारी और पारिवारिक लोग शामिल होंगे.
जीवन परिचय
स्व. कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई 1929 को हुआ था. सन 1955 में कैलाश जोशी हाटपीपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए. सन् 1962 से निरन्तर बागली क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य रहे और इस बागली आदिवासी क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए विधानसभा में अपनी अलग पहचान बनाई.
राजनीतिक परिचय
1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही उसके सदस्य बने. आपातकाल के समय एक माह भूमिगत रहने के बाद 28 जुलाई 1975 को विधानसभा के द्वार पर गिरफ्तार होकर 19 माह तक मीसा में नजरबंद रहे. 24 जून 1977 को कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के इतिहास में पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री हुए. हालांकि 1978 में अस्वस्थता के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद त्याग दिया था.