मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घंटानाद आंदोलन पर कैलाश कुंडल का तंज, कहा- सत्ता से बाहर रहने के बाद बेचैनी महसूस कर रही बीजेपी - खातेगांव

खातेगांव से कांग्रेस के विधायक रहे कैलाश कुंडन ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बताया कि बीजेपी द्वारा घंटानाद जैसे आंदोलन किस वजह से किए जा रहे हैं.

कैलाश कुंडल, पूर्व कांग्रेस विधायक

By

Published : Sep 12, 2019, 6:55 PM IST

देवास। बीजेपी के घंटानाद आंदोलन के बाद कांग्रेस नेताओं ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. खातेगांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने घंटानाद आंदोलन को बीजेपी की बेचैनी बताया है. उन्होंने कहा कि आठ माह के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार में ऐसा कोई काम नहीं हुआ, जिसके खिलाफ बीजेपी को सड़क पर आना पड़े.

घंटानाद आंदोलन पर कैलाश कुंडल का तंज

कैलाश कुंडल ने कहा कि 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद बाहर होने पर बीजेपी बड़ी बेचैनी महसूस कर रही है. इसलिए इस तरह के आंदोलन किए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार में हुई नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए घंटानाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

कैलाश कुंडल ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए वचनवद्ध है. कर्जमाफी, आठ माह के कार्यकाल में कर्जमाफी, कन्यादान योजना जैसे कार्य कमलनाथ सरकार की उपलब्धि है. उन्होंने बारिश से क्षेत्र की फसलों और सड़कों के खराब होने के बाद उन्हें ठीक करने की अपील भी प्रदेश सरकार से की है.

बीते दिन बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी घंटानाद आंदोलन किया था और सरकार पर जनता के साथ छलावा करने जैसे कई आरोप भी लगाए थे. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details