देवास। पूर्व सीएम कमलनाथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना हैं वहां कमलनाथ ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. वे शनिवार को वे देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार राजवीर सिंह बघेल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ, बीजेपी पर जमकर बरसे. इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई.
बीजेपी पर निशाना साधते वक्त कमलनाथ की फिसली जुबान, ये क्या बोल गए.... - हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र
देवास की हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ की जुबान फिसल गई. हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली. पढ़िए पूरी खबर...
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भाजपा ने प्रजातंत्र और संविधान का खिलड़वाड़ किया. कैसे सौदा हुआ. सौदे से सरकार बना ली. ये आपने सुना, हमने तो नोट से....फिर कमलनाथ रूके और गलती को सुधारते हुए कहा कि हमने तो वोट से सरकार बनाई थी, बीजेपी ने तो नोट से सरकार बनाई है.'
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि बीजेपी की झूठ और कलाकारी की राजनीति को पहचान लें. प्रदेश के नव निर्माण का संकल्प लें. हम चाहते हैं कि प्रदेश की तुलना पिछड़े प्रदेशों से ना हो, बड़े-बड़े विकसित प्रदेशों से हमारे प्रदेश की तुलना हो. जनता पूछती है कि प्रदेश में 'किसान बिना दाम के नौजवान बिना काम' के और शिवराज जी आप किस काम के.'