मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

106 गांवों के भ्रमण पर निकली कैलाश जोशी की अस्थि कलश यात्रा, नंदकुमार सहित क्षेत्रीय विधायक रहे मौजूद - kailash joshi ashthi kalash yatra news

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की अस्थि कलश यात्रा बागली विधानसभा के 106 गांवों के भ्रमण पर निकली है. यात्रा का समापन नर्मदा में अस्थिवसर्जन के साथ किया जाएगा.

former-chief-minister-kailash-joshis-ashthi-kalas-begins
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की अस्थि कलश यात्रा शुरू

By

Published : Dec 15, 2019, 12:30 PM IST

देवास। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीति के संत कहे जाने वाले कैलाश जोशी की दो दिवसीय अस्थि कलश यात्रा शुरू हो चुकी है. यह यात्रा जिले के हाटपीपल्या स्थित स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुई. इस दौरान खण्डवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, बागली विधायक हाड़सिंह कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की अस्थि कलश यात्रा शुरू

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि, यह यात्रा बागली विधानसभा के करीब 106 गांवों में होते हुए 16 दिसंबर को नर्मदा तट पर पहुंचेगी, जहां अस्थियों का विसर्जित किया जाएगा. वहीं खण्डवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि, जब भी राजनीति का इतिहास लिखा जाएगा, कैलाश जोशी जी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details