देवास। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे देवास के हाटपिपल्या में होगा. आज शोक स्वरूप हाटपिपल्या की सभी दुकानें बंद रखी गई हैं. इसके साथ ही वहां कई बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
पूर्व सीएम कैलाश जोशी का आज दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार - Kailash Joshi's last rites
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे देवास के हाटपिपल्या में होगा. इसके लिए प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है.
पूर्व सीएम कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार आज
हाटपिपल्या में वन विभाग के पास कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके चलते प्रशासन का अमला भी क्षेत्र में मुस्तैद है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. कैलाश जोशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कैलाश जोशी बीजेपी के कद्दावर नेता थे और मध्यप्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे.
Last Updated : Nov 25, 2019, 10:57 AM IST