मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी पंचतत्व में विलीन, गृह ग्राम हाटपिपल्या में किया गया अंतिम संस्कार - हाटपिपल्या

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का उनके गृह ग्राम हाटपिपल्या में अंतिम संस्कार किया. उनके छोटे बेटे योगेश जोशी ने उनको मुखाग्नि दी. कैलाश जोशी के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

पंचतत्व में विलीन हुए कैलाश जोशी

By

Published : Nov 25, 2019, 7:07 PM IST

देवास। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी पंचतत्व में विलीन हो गए. कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम हाटपिपल्या में किया गया. कैलाश जोशी को उनके छोटे बेटे योगेश जोशी ने मुखाग्नि दी. जोशी की अंतिम यात्रा में उन्हें श्रद्धांजलि देने लोगों को हुजूम उमड़ा.

पंचतत्व में विलीन हुए कैलाश जोशी

गृह नगर हाटपिपल्या पहुंचने पर कैलाश जोशी की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. हर किसी ने नम आंखों से अपने चहेते नेता को विदाई दी. इससे पहले ही उनकी पार्थिव देह को राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में रखा गया. जहां पहुंचकर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार उनके छोटे बेटे योगेश ने किया. पूर्व मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. उनके अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से लेकर बीजेपी के तामाम दिग्गज मौजूद रहे. जबकि कांग्रेस की तरफ से भी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत कई नेता पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details