देवास।जिले के पूर्व सांसद और आगर मालवा के वर्तमान विधायक मनोहर ऊंटवाल का गुरुवार को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में निधन हो गया. वहीं देवास के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सांसद महेन्द्र सोलंकी, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया.
मनोहर ऊंटवाल के निधन पर देवास बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने जताया शोक - BJP
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और आगर मालवा के विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन से बीजेपी में शोक की लहर फैल गई. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी ने एक कद्दावर और कर्मशील नेता खो दिया है.
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने जताया शोक
मनोहर लाल ऊंटवाल के निधन के बाद मध्यप्रदेश में एक और सीट खाली हो गई है. इससे पहले मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनकी उम्र 66 साल थी.