देवास। कोरोना से बचने के लिए शहर में लॉकडाउन लागू है. कई लोग भूख के चलते परेशान हो रहे हैं. जिले में कुछ दिन पहले विधायक गायत्री राजे पवार ने राशन की दुकान से BPL के लोगों को राशन देने की शुरुआत की थी. उसके बाद लोगों में राशन लेने की होड़ लग गई. राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. कई लोगों में अभी तक ये असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि बिना खाद्य परची वालों को राशन कब मिलेगा.
राशन के लिए भूले सोशल डिस्टेंसिंग, जान जोखिम में डाल रहे लोग - केंद्र सरकार
देवास जिले में विधायक गायत्री राजे पवार ने कुछ दिन पहले BPL परिवार को राशन व्यवस्था की शुरुआत की गई. लोगों में राशन लेने की ऐसी होड़ मची कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
भूले सोशल डिस्टेंसिंग
राशन दुकान संचालकों ने अलग-अलग जबाब देते हुए कहा कि वे केवल गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को ही राशन दे रहे हैं. दूसरे संचालक ने कहा कि वे केंद्र सरकार के अनुसार आई गाइड लाइन के अनुसार राशन दे रहे हैं. जबकि विधायक गायत्री राजे पवार का कहना है कि केवल BPL परिवारों को ही अभी राशन की आवश्यकता है, केवल उन्हें ही राशन उपलब्ध कराया जाए.